जिले एवं प्रदेश संगठन से आए हुए पदाधिकारियों ने मंडल के कार्यकर्ताओं को संगठन का पाठ पढ़ाते हुए प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया।


जिलाअध्यक्ष संदीप गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा में कार्यकर्ता देवतुल्य है हमारा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर सरकार बनाने में अहम योगदान देता है भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्येक कार्यकर्ता का पूरी तरह से सम्मान करती है जिसकी वजह से आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है ।


उन्होंने कार्यसमिति में बैठे हुए पदाधिकारीयो को समझाते हुए कहा कि पदासीन होने का अर्थ आपका योग्यतम होना नहीं है अपितु आपके योग्यतम बनने की दिशा में पहला कदम है। 1951 से शुरू हुई भारतीय जनसंघ के रूप में यह यात्रा 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपने तीन मूल मंत्रों के साथ राष्ट्रवाद, सुशासन एवं अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास की अवधारणा को लेकर चल रही है ।


लालढांग मंडल कार्यसमिति को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के साथ-साथ सर्वाधिक प्रभावशाली राजनेता भी स्थापित हो चुके हैं अभी हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री द्वारा दिया गया बयान कि रूस और यूक्रेन का युद्ध पूरे विश्व में सिर्फ और सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री ही रोक सकते हैं यह बताता है कि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश एवं केंद्र सरकार के द्वारा अटल आयुष्मान योजना, उजाला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, कोरोना काल से लेकर आज तक राशन वितरण, जन धन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अनेकों योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया है वह ऐतिहासिक है उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड प्रदेश को 2000 करोड़ रुपए अतिरिक्त बजट दिए जाने से उत्तराखंड में विकास परियोजनाओं को नई गति मिलेगी हरिद्वार में वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम बनाया जाना क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी साथ ही साथ रिंग रोड व देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली एक्सप्रेस का निर्माण उत्तराखंड के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। प्रदेश की महिलाओं को 30% का क्षेतीज आरक्षण देकर धामी सरकार ने महिलाओं का सम्मान रखा है प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है उससे प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने कार्यसमिति में आए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं कहां कि धामी सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए जिस तरह सशक्त नकल विरोधी कानून बनाया है वह प्रशंसनीय है इस कानून के बन जाने के पश्चात युवा शक्ति को इसका लाभ मिलेगा यह कानून ईमानदारी व लगन शील युवाओं को संरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम करेगा यह जो टीम मेरे सामने बैठी है यह सभी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं आगामी आने वाले चुनाव में प्रचंड विजय पार्टी को दिलवाने का कार्य आप सभी के माध्यम से होने वाला है हमारी प्रदेश में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए हमें रात दिन मेहनत कर बूथ स्तर तक पहुंचाना है जिला महामंत्री आशु चौधरी ने आगे होने वाले संगठनात्मक कार्यों के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया ।
जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने सोशल मीडिया के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर अपनी प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रचारित प्रसारित कर बूथ स्तर तक आम जनमानस के बीच ले जाकर जानकारी देने का काम करना है एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनके विचार को आगे बढ़ाना है कार्यसमिति में लाए गए राजनीतिक प्रस्ताव को जिला मंत्री आलोक द्विवेदी ने कार्यसमिति के सम्मुख रखा। मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान ने कार्यसमिति में पहुंचे सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं कहा कि आज इस कार्यसमिति के मंच से अपने संगठन को विश्वास दिलाती हूं कि जिस प्रकार जिला पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उसी प्रकार आगामी चुनाव में हमारे मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री सुरेंद्र चौहान एवं शीशपाल पोखरियाल ने किया इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ,मंडल प्रभारी प्रमोद शर्मा ,जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, सुरेश कुमार चौहान, मंडल मीडिया प्रभारी मुकेश सूर्या, शैलेश कुमार ,डॉ मुकेश कुमार, चंद्रकला ,सरिता अमौली, रेनू चौहान ,शालिनी, अंजलि ,मंजू नेगी ,वरिष्ठ पदाधिकारी सरदार चंचल सिंह, संतराम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!