सुमित तिवारी, उत्तराखंड प्रहरी
हरिद्वार। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन उसके भागने के प्रयास में उसने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसके पास से सात पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया। आरोपी अन्तर्राज्यीय आर्म्स डीलर है। घटना सोनाली पुल नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान हुई। आरोपी पर मेरठ, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून और गोवा में 25 मुकदमें दर्ज हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कांवड़ मेले के दृष्टिगत क्षेत्र में आपराधिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देश दिए। जिसके तहत सीआईयू के माध्यम से प्राप्त इनपुट पर 17 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी रुड़की-कलियर थाना बॉर्डर स्थित कांवड़ पटरी पर रात्रि में आने जाने वालों की सघन चैकिंग व तलाशी करवा रहे थे।
रात क़रीब 00:45 बजे पुलिस चैकिंग होती देख एक मोटर साइकिल सवार अचानक वापस मुड़ने लगा जिसे रोकने के लिए पुलिस कर्मी आगे बढ़े ही थे कि उक्त बाइक सवार ने पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया और वापस रुड़की की ओर भाग गया। आरटी सैट से मामले की सूचना कंट्रोल रूम को भेजी गई। सरकारी वाहन से बदमाश का पीछा करने पर उक्त बाइक सवार सोनाली पुल से पहले नहर पटरी से बाइक शेरपुर की ओर भगा दी, लेकिन सूचना पाकर चौकी प्रभारी सोत बी व अन्य पुलिस स्टाफ को आता देख बाइक सवार बाईं ओर जंगल की तरफ़ जाने वाले रास्ते पर तेजी से मुडा लेकिन आगे बरसात से सड़क टूटी होने के कारण बाइक फिसल गई और बदमाश नीचे गिर गया।


पीछे से पुलिस की गाड़ी देख बदमाश ने उठते ही सरकारी गाड़ी पर दो फायर झोंके पहली गोली प्रभारी निरीक्षक की सीट के पास लगे बैक व्यू मिरर को छूते हुए सीट के पास धंस गई तथा दूसरी गोली गाड़ी के पिछले टायर के ऊपर बॉडी को चिर कर निकल गई। पुलिस टीम द्वारा के जवाबी फायर से बदमाश लड़खड़ा कर नीचे गिर गया।
तलाशी पर क़ब्ज़े से 7 देशी पिस्टल, एक तमंचा, 11 कारतूस, एक डोंगल व मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ। घायल बदमाश साजिद उर्फ़ पिस्टल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी रुड़की नरेंद्र पंत द्वारा मौके पर जाकर घटना की जानकारी की गई तथा अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना।
पुलिस टीम द्वारा जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि बदमाश साजिद के विरुद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, गोवा और अन्य राज्यों में ढाई दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं साथ ही पुलिस टीम को उस शख्स के बारे में भी जानकारी मिली है जिसे उक्त अस्लहे सप्लाई किये जाने थे। इस संबंध में अलग से पुलिस टीम द्वारा जानकारी जुटाई व तलाश की जा रही है।
पकड़ा गया आरोपित-
साजिद उर्फ़ पिस्टल पुत्र शमशाद निवासी काशीराम कॉलोनी लोहिया नगर मेरठ, उत्तर प्रदेश
ये है बरामदगी-
देशी पिस्टल- 07, तमंचा- 01, कारतूस- 11, डोंगल- 01, मोबाइल फ़ोन- 01 बरामद किया है।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
प्रभारी निरीक्षक रुड़की आरके सकलानी, निरीक्षक सीआईयू रवींद्र शाह, उप निरीक्षक सीआईयू रमेश सैनी,
एसआई नितिन बिष्ट, एसआई पुष्कर चौहान, हेड कांस्टेबल गुलशन नेगी, मनमोहन भंडारी, चमन, कांस्टेबल सुरेश रमोला, महिपाल, राहुल, अशोक का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!