सुमित तिवारी / उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो दिनांक 23 मई 2023

देहरादून। जैसा कि आप सभी को पता है कि आरबीआई ने शुक्रवार को बाजार से 2 हजार का नोट प्रचलन बाहर करने का फरमान जारी कर दिया था। जिसके चलते भारत में लाखों करोड़ों लोगों के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी थी। क्योंकि लोग अभी 2016 में हुई नोटबंदी भूले नहीं थे। जिस कारण बहुत से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
ठीक उसी प्रकार अब जब 2000 ₹ की नोटबंदी हुई है तो बड़े लोगों में खलबली मच गई है। क्योंकि बड़ी संख्या में 2 हजार के नोट छोटे लोगों पर नही है। लेकिन मध्यम वर्गीय या अपर मध्यम वर्गीय या फिर हाई क्लास के लोगों को इस नोटबंदी ने सोचने पर मजबूर कर दिया है।
कल आए आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास के बयान से कुछ हद तक लोगों ने राहत की सांस ली थी लेकिन आज जब बैंकों में नोट को बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई है तो चौकाने वाले परिणाम सामने आने लगे है।
अगर आप भी बैंक में जाकर अपने 2 हजार के नोट बदलने की सोच रहे है तो इस खबर को पूरी पढ़ते जाइए क्योंकि यह खबर आपके काम की होने वाली है।
****बैंको में कैसे बदले जाएंगे 2000 के नोट ****
सबसे पहले जब आप बैंक में 2 हजार का नोट बदलने जाएं तो यह पुख्ता जरूर कर लें या सतर्क हो जाएं कि उस बैंक में आपका खाता होना चाहिए अन्यथा नोट नही बदलें जाएंगे।
यदि आपका उक्त बैंक में खाता है तो बैंक की ओर से अपको एक फॉर्म मिलेगा जिसमे आपकी आपका नाम,  बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और नोटों की संख्या भरनी होगी। याद रहे आप इस समय अपने खाते से एक बार में, एक दिन में, 10 से ज्यादा 2 हजार के नोट नही बदल सकते।
आपके खाते से साइन मैच हो जाने पर आपके अधिकतम 2000 ₹ बदल दिए जायेंगे। यदि इस पूरी प्रक्रिया में आपकी कोई भी चीज गलत पाई जाती है तो आपके नोट नही बदले जाएंगे।
क्या अपने खाते में जमा करा सकते है 2 हजार के नोट ? 
बैंक द्वारा नोट बदलने के लिए दिया जाने वाला फॉर्म
तो जवाब है जी हां, जब उत्तराखंड प्रहरी के एडिटर इन चीफ सुमित तिवारी ने indusind Bank के प्रबंधक ललित जोशी से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया आज नोट बदलने का पहला दिन है। इसलिए लोगों को प्रयाप्त जानकारी न होने के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आप अपने खाते में 2 हजार के नोटों की कितनी भी रकम जमा करवा सकते है लेकिन आपके पास उन पैसों को जमा करवाने का पुख्ता प्रमाण होना चाहिए। ताकि कल के दिन अपको किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। क्योंकि ज्यादा मात्रा में रकम जमा कराना भी जांच का विषय बन सकता है।
इसलिए हम लोगों से अपील करते है कि समय समय पर केंद्र सरकार और आरबीआई के द्वारा दी जाने वाली जानकारी और गाइडलाइन को ध्यान पूर्वक समझे ताकि भविष्य में अपको कोई दिक्कत परेशानी न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!