उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने गंगा घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, जिनके माध्यम से चेतावनी दी है कि नहाते हुए महिलाओं व बच्चों की फोटो या वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही जेबकतरो और उठाईगीरों से सावधान रहने को कहा है।
आएं दिन गंगा स्नान के दौरान होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा विभिन्न घाटों पर बोर्ड लगाए हैं। जिसमें खन्ना नगर, प्रेम नगर आश्रम, गोविंदपुरी, चौधरी चरण सिंह घाट आदि पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए।
जिसमें स्नान करते समय महिलाओं, बच्चों की वीडियो रील, फोटो खींचना या वीडियो बनाना कानूनी अपराध है। साथ ही स्नान करते समय अपने सामान का ध्यान स्वयं रखें जेब कतरों व उठाईघरों से सावधान रहने संबंधी सूचना की चेतावनी बोर्ड लगाए गए।