हमारे संवाददाता
हरिद्वार। कांवड़ मेला में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए डीएम ने 27 जुलाई से 02 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
कांवड़ मेला — 22 जुलाई से शुरू होकर 02 अगस्त तक चलेगा। कांवड़ में करोड़ों श्रद्धालुओं के आवागमन से हाईवे के साथ सभी रूट डायवर्ट किए जाते हैं। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार धर्मनगरी तो पूरी तरह से पैक हो जाती है। रास्तों से निकलना मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ स्टाफ को आवागमन में दिक्कतें होती हैं। जिसे देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह ने 27 जुलाई से — 02 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आंगनबाड़ी के साथ कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है आदेश का पालन सख्ती से कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!