हरिद्वार 2 अप्रैल । उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो
नवोदय नगर वासियों ने नवोदय नगर संघर्ष समिति के बैनर तले विगत 4 माह से नवोदय नगर सुखी नदी से खनन के डंपर मुख्य मार्ग से लगातार चल रहे हैं। जिन्होंने मुख्य मार्ग को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे तंग आकर नवोदय नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया करते हुए डंपरों को रोका।
साथ ही नवोदय नगर वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि खनन के डंपर मुख्य मार्ग से चलना बंद हो और सरकार प्रशासन यह भी जांच करें कि खनन अगर मानक के अनुरूप हो रहा है या अवैध खनन हो रहा है। जिस पर तत्काल खनन को बंद करें। और सुखी नदी में एक तटबंध बनाएं जिससे नवोदय नगर का बचाव हो सके।
- आज नवोदय नगर पूरी तरह संकट में है और नवोदय नगर से प्रशासन द्वारा करोड़ों का खनन कमाया गया ,लेकिन आज तक एक रुपया भी नवोदय नगर में नहीं लगा, मुख्य मार्ग पूरी तरह डंपरो ने तोड़ दिया है।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, कुंवर सिंह बिष्ट, अतोल सिंह गुसाईं, उपेंद्र श्रीवास्तव, विशाल वालिया ,जयकिशन न्यूली ,आर्यन मिश्रा, रमेश ,दिनेश चंद्र पांडे ज्ञानेंद्र चौहान, ओंमकार त्यागी,आशु वालिया, महावीर रावत ,अर्जुन सिंह, हेमंत राय ,रवि ,रिटा कैप्टन मान सिंह रावत,ज्ञानैद्र चौहान, महेश, अतुल नेगी,हेमंत राय,अजय तिवारी, आर एन मिश्रा ,सुरेंद्र त्यागी, योगेंद्र सैनी ,मुकेश राणा , धर्मेंद्र ,प्रवीन रावत, रोशन कुमार ,अजय तिवारी, राम कुशवाह ,सुभाष सिंह रावत,श्याम सुंदर गुप्ता आदि सैकड़ों क्षेत्रवासी धरना स्थल पर मोजूद रहे।