हमारे संवाददाता दिनांक 9 मई 2023
एडमिंटन / कनाडा
कनाडा एडमिंटन में भारतीय कल्चर सोसाइटी अल्बर्टा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुजराल को मीडिया सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कनाडा में भारतीय कल्चर सोसाइटी द्वारा समय समय पर विभिन्न प्रकार के धर्मीक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते है । यहाँ हिन्दू टेम्पल में प्रतिदिन भारतीय तिथि के अनुसार पूजा पाठ लगातार चलता रहता है एडमिंटन शहर के सभी हिन्दू इस मंदिर में पूजा अर्चना करने जाते हैं।
हिंदुओं के सभी त्योहार जैसे दीवाली ,होली , दशहरा, रामनवमी , नवरात्रि , शिवरात्रि यहाँ तक रामलीला का भी मंचन किया जाता है।
भारतीय कल्चर सोसाइटी के लिए कई स्वयं सेवक कार्य करते है और स्थानीय पत्रकार बंधु सहयोग करते है।
इस कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवकों और मीडिया बंधुओं को सम्मानित किया गया। मेयर अमरजीत सोही और विधायक क्रिस्टिना ग्रे द्वरा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में BCSA के अध्यक्ष अरविंद ऐरी, उपाध्यक्ष रामा ऐरी, धर्मेन्द्र शर्मा आदि संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे