उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
कलियर। हरिद्वार जनपद के कलियर में गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का हरिद्वार पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कलियर पुलिस ने जिस्मफिरोशी में लिप्त 08 महिलाओं सहित 19 आरोपी दबोचे हैं। आरोपियों के कब्जे से देहव्यापार के लिए लाई नाबालिक को भी रेस्क्यू किया।
जिस्मफरोशी की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा गठित पुलिस टीम ने कलियर क्षेत्रांतर्गत देह व्यापार की सूचना मिलने पर AHTU टीम के साथ रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारा। जिसमें 08 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ धर दबोचा गया। आरोपी देह व्यापार के लिए नाबालिक लड़कियों को लाए हुए थे। मुख्य आरोपी मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था। मुस्तफा के खिलाफ थाने में पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं।
आरोपियों के नाम एवं पता
1- मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (गेस्ट हाउस संचालक)
2- आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर।
3- मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
4- शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश
5- सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद
6- वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर
7- सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
8- असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद
9- अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार
10- पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
11- अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
07 महिला अभियुक्त अनैतिक देह व्यापार व 01 महिला अभियुक्त 144 बीएनएस (व्यक्तियों का दुर्व्यपार) में गिरफ्तार।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कलियर थानाध्यक्ष दिलबर नेगी, एसएसआई आमिर खान, एसएसआई ज्योति नेगी, राखी रावत ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग हरिद्वार), हेड कांस्टेबल जमशेद अली, भीम दत्त, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, मुकेश ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग), सरिता राणा, अल्का, नीरज राणा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!