संवाददाता कालू वर्मा दिनांक 13 मई 2023

हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल व्यापार प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष जयंती प्रसाद अमोली, केंद्रीय महासचिव दिनेश पाण्डेय, केंद्रीय संगठन मंत्री राजू शर्मा, सौरभ अरोड़ा केंद्रीय सचिव शिवम अग्रवाल, नाथू राम वर्मा, केंद्रीय प्रचार सचिव भारत सिंह रावत, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितिन वाधवन, रामकिशोर अग्रवाल, संजीव सिंह, प्रदीप शर्मा, ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल, देहरादून महानगर अध्यक्ष जितेंदर विज, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सागर कुमार टिहरी लम्बगाँव अध्यक्ष नरेंदर रागढ़ , रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष संजीव कुमार को मनोनीत किया।
केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा की उक्रांद हरिद्वार विधानसभा चुनाव से अपने घोषणा पत्र में व्यापारी आयोग का गठन करने की आवाज उठता आया है, वर्त्तमान में माध्यम वर्ग व्यापारी की पीड़ा सुने वाला कोई नहीं है, जबकि व्यापारी इस देश की अर्थव्यवस्था को सींचता आया है, विकास के नाम पर पुरे प्रदेश में व्यापारी को उजाड़ने का कार्य सभी सरकारों द्वारा किया जाता है, परंतु जब स्थापित करने का समय आता है तो वहीं सरकारी मुंह फेर लेती हैं।
ऐसे में व्यापारी अपने आपको बहुत ठगा सा महसूस करता है अनेको समस्याओं को देखते हुए आज प्रदेश का व्यापारी किसान आयोग की तर्ज पर व्यापारी आयोग का गठन करने की मांग करता है ताकि आयोग के माध्यम से व्यापारी अपनी समस्याओं का निधान कर सकें। केंद्रीय अध्यक्ष सुमित अरोड़ा ने कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारी उक्रांद से जुड़े रहे हैं जल्दी ही सभी जिलों में संगठन की घोषणा की जाएगी।

The post व्यापारी आयोग का गठन करें सरकार : सुमित अरोड़ा appeared first on News1ki4.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!