हमारे संवाददाता दिनांक 17 मई 2023
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल क कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने से पहले नगर निगम से तालमेल बनाकर जिन आश्रमों एवं धर्मशालाओं ने बाहरी लोगों को मोटी रकम लेकर निगम की जगह नाला / फुटपाथ किराए पर दिए हुए वह खाली कराए जाएं और सत्यापन के नाम पर मकान मालिकों को किराए के नाम पर परेशान ना किया जाए। बल्कि सत्यापन एक सही ढंग से एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में लगे हुए उन कर्मचारियों का भी होना अति आवश्यक है जोकि सिर्फ कुछ महीनों के लिए ही यहां वहां काम करते रहते हैं जैसा की अभी विगत कुछ दिनों पहले ही सुभाष घाट पर मुस्लिमों द्वारा ढावा चलाया जाना सामने आया यह समस्या केवल हर की पौड़ी की ही नहीं है बल्कि हरिद्वार में ज्यादातर यात्री बहुमूल्य क्षेत्रों में बहुत अधिक है और इसकी सत्यता का सत्यापन सही तरीके से करने पर ही पता चलेगा।
The post अतिक्रमण और सत्यापन के नाम पर व्यापारीयों को न करें परेशान : अनुज गुप्ता appeared first on News1ki4.