हरिद्वार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सदस्य संयोजक जिला गंगा संरक्षण समिति नीरज कुमार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गंगा संरक्षण के लिये उठाये गये कदमों आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।

बुधवार को सीसीआर में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कस्सावान नाले में आपत्तिजनक सामग्री डालने के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। डीओ फूड सेफ्टी ने बताया कि नाले का तीन बार निरीक्षण किया जा चुका है साथ ही निरन्तर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये है।

प्रमुख स्थानों व नालों में कैमरे लगाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि कैमरे लगा दिये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों में कैमरे लगेे है, उनके सम्बन्ध में सूची प्रस्तुत करें तथा उसका लिंक सीसीआर में स्थापित पुलिस कण्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा मांग के अनुसार जहां पर भी एक-दो कैमरे लगने हैं उन्हें भी स्थापित किया जायें।

बैठक में मूर्तियों को गंगा में विसर्जन करने के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि मूर्ति विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा स्थान चयन कर इन स्थानों में बोर्ड लगाये गये हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी बोर्ड लगाये गये हैं, उसकी जीपीएस लोकेशन उपलब्ध कराना सुनिचित करें तथा जो भी बोर्ड लगायें गये हैं उन्हें स्पष्ट शब्दों लिखकर लगवाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में रामेश्वर गौड़ सदस्य जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा गंगा की स्वच्छता तथा गंगा घाटों के रख-रखाव के सम्बन्ध में उठाये गये विभिन्न बिन्दुओं के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा वर्ष 2023-24 में गंगा के संरक्षण तथा जागरूकता के लिये आयोजित किये गये विभिन्न समारोहों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र नेगी, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुआंठा, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई मंजू, अधिशासी अभियन्ता जल निगम मीनाक्षी मित्तल, एसएनए नगर निगम हरिद्वार अमरजीत कौर, भूमि संरक्षण अधिकारी सोमांस गुप्ता, डीओ फूड सेफ्टी एम0एन0 जोशी, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, डीपीओ डीजीसी सत्यदेव आर्य, गंगा प्रहरी मनोज निषाद, एचआरडीए सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!