हरिद्वार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में परिवहन व्यावसायियों की समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने पार्किंग, जुगाड़ वाहनों एवं अन्य समस्याओं पर कार्रवाई करने के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट काग्रेंस के पदाधिकारियों आदि ने सिडकुल हरिद्वार में पार्किंग आदि की समस्या के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जो गाड़ियां पार्किंग के बाहर खड़ी रहती हैं,

उनसे भी पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। बैठक के दौरान परिवहन व्यावसायियों जुगाड़ वाहन व ई-रिक्शा से हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठेकेदार केवल पार्किंग के अन्दर ही पार्किंग शुल्क की वसूली कर सकता है। पार्किंग के बाहर जो भी गाड़ी अगर व्यवस्था के अधीन नहीं खड़ी है, तो उसका चालान काटा जाये। वही जुगाड़ वाहनों पर कार्रवाई करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एक सघन अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सिडकुल हरिद्वार एवं भगवानपुर इण्डस्ट्रीयल एरिया में ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक प्रस्ताव प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि भगवानपुर से ईमलीखेडा-धनौरी बहादराबाद रोड पर ट्रको की नोएंट्री का परीक्षण कराया जायेगा तभी कोई निर्णय लिया जायेगा। भगवानपुर एवं रूड़की इण्डस्ट्रीयल एरिया की सड़को की मरम्मत तथा पुर्नर्मिाण के लिए अधिकारियों को सर्वे कराना सुनिश्चित करने की बात कही।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, एसडीएम भगवानपुर जितेन्द्र कुमार, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, एआरटीओ रश्मि पन्त,प्रदेश महासचिव ऑल इण्डिया मोेटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, आदेश सैनी, राव आफताब, राजेश कुमार, रवि, नरेश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार राणा, जैकेश गिरि, राजेश भट्ट सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!