हरिद्वार, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेहवड़ खुर्द रूड़की में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाया है तो उसका रजिस्ट्रेशन आयोजित कैम्प में किया जायेगा तथा सम्बन्धित योजना का लाभ उस पात्र व्यक्ति को दिलाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव के लेखपाल की जिम्मेदारी है कि वह गांववासियों को खर्तानी पढ़कर अवश्य सुनायें। इसके अन्तर्गत जो अविवादित प्रकरण हैं, उन्हें खतौनी में जोड़ने अथवा हटाने की प्रक्रिया को पूर्ण करें। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने जनपद की साक्षरता का जिक्र करते हुये कहा कि यहां की जितनी जनसंख्या है, उस हिसाब से यहां की साक्षरता कम है। इसी पहलू को देखते हुये सरकार समग्र शिक्षा अभियान चला रही है, जिसके अन्तर्गत बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने के साथ ही स्कूलों में निःशुल्क पोशाक भी वितरित की जा रही है। अतः अपने बच्चों को देश के उज्ज्वल भविष्य के लिये स्कूल जरूर भेजें।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समूहों की संख्या कम है, जिसे आप लोगों को बढ़ाना है। किसान सम्मान निधि के माध्यम से सरकार 41 करोड़ रूपये लाभार्थियों तक पहुंचा रही है। सरकार वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा आदि पेंशनों के माध्यम से भी हजारों लोगों की मदद कर रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने पर परिवार का प्रत्येक सदस्य इसका लाभ ले सकता है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन-समूह को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई। साथ ही उन्होंने ने मेहवड़ खुर्द को ओडीएफ सार्टीफिकेट भी प्रदान किया।

इस अवसर पर श्यामबीर सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, ब्लाक प्रमुख लुबना राव, पीडी के0एन0तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, योगेश पाल, मुनीस सैनी, गौरव सैनी, राजबाला सैनी सहित सम्बन्धित जन-प्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!