हरिद्वार, उपराष्ट्रपति के आगामी हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखने के लिए को महानिदेशक अभिनव कुमार ने गढ़वाल परिक्षेत्र एवं अन्य अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने रुट व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिसके उपरान्त जनपदीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बैठक ली।
वही, रविवार से जूना अखाडे़ के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के आचार्य के पद पर 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिव्य अध्यात्मिक महोत्सव होना है। जिसमें तीन दिन तक देश भर से वीवीआईपी-वीआईपी पहुंचेगे। जिसका आयोजन कनखल आश्रम में होगा।
इस दौरान डीजीपी ने कनखल में आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि के आश्रम में पहुंचकर कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की।
निरीक्षण के बाद सीसीआर में समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा दलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्यवाही की बात कही।
उन्होंने खुफिया विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा। डीजीपी ने साफ किया कि वीवीआईपी के पहुंचने से ेलेकर उनके वापस लौटने तक पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए। वीआईपी के आवागमन के दौरान पब्लिक को भी दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।