हरिद्वार, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सोमवार की सुबह से ही हरकी पैड़ी और उसके आस-पास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना शुरू होगी थी। इस दौरान गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की।
मौसम में ठंडक होने के बावजूद श्रद्धालुओं के अंदर भारी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं सुबह से ही हरकी पैड़ी पर स्नान करते नजर आये। रविवार की शाम से ही श्रद्धालुओं हरिद्वार पहुंचने लगे थे। जिसके चलते होटल, लॉज और धर्मशालाएं पैक हो गयी थी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है, इससे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। आज के दिन गंगा स्नान ओर दीपदान करने से देवता प्रसन्न होते है।
हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मध्यनजर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के व्यापाक प्रबंध किए गये है। पुलिस की ओर से मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सैक्टरों में विभाजित किया गया था। स्नान के चलते पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन का पालन तैयार किया गया था। जिससे की यातायात व्यवस्था सुचारू चलती रहे और हाईवे पर जाम की स्थिति न हो।