हमारे संवाददाता
हरिद्वार। निवर्तमान पार्षद ने नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता के साथ मौका मुआयना कर दुर्गानगर व मोतीचूर के बरसाती नाले में भारी वर्षा से जमा हुई बरसाती मिट्टी व कचरे की सफाई का कार्य प्रारम्भ कराया। विद्युत विभाग की टीम क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत करने को जुटी।
हरिद्वार 22 अगस्त विगत रात्रि हुई भारी बरसात के चलते उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला के दुर्गानगर व मोतीचूर के बरसाती नालों में बरसाती पानी उफान पर रहा जिसके चलते जहाँ अनेक घरों व आश्रमों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई वहीं विद्युत लाईन व सीवर की लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई । साथ ही भारी बरसात से हाइवे स्थित मोतीचूर नाले की पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण बरसाती नाले में भारी सिल्ट व कचरा जमा हो गया। क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओ के साभ मौका मुआयना करते हुए निरीक्षण करते हुए नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवाण को मौके पर बुलवाया। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि भारी बरसात के चलते नालों में दुबारा सिल्ट व कचरा जमा हो गया है जिसकी तुरन्त सफाई होनी अत्यन्त आवश्यक है साथ ही क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत व सुरक्षा दीवार का निर्माण भी जनहित में जरूरी है। अनिरूद्ध भाटी ने विद्युत विभाग के एसडीओ कमल राज नेगी व तहसीलदार प्रियंका से दूरभाष पर सम्पर्क कर विद्युत लाईन की खराबी व जल भराव की समस्या से अवगत कराया। नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता ने मौका मुआयना कर तुरन्त नाले की सफई का कार्य प्रारम्भ करवाया साथ ही पुलिया की मरम्मत व सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु नगर निगम के अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया। साथ ही विद्युत विभाग के एसडीओ कमलराज नेगी व जेई एलएस नेगी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने दुर्गानगर व मोतीचूर पुलिया पर क्षतिग्रस्त लाईनो व ट्रांसफारमर की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ किया।
तहसीदार के निर्देश पर पटवारी व तहसील के कर्मियों ने जलभराव की स्थिति का मुआयना किया। इस मौके पर नीरज शर्मा, दिनेश शर्मा, दीपक पंत, अरविन्द पाल, राघव ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह रावत, राकेश, एस एन तिवारी, मनवीर शाह, संजय जैन, किरणपाल प्रजापति, अवधेश शर्मा, आदित्य यादव, रूपेश शर्मा, गोपाल अग्रवाल, सुखेन्द्र तोमर, बंटी चौधरी, राजेन्द्र यादव, बबलू, समेत अनेक क्षेत्रवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!