हरिद्वार, सुभाष घाट पर स्थित कांग्रेस कार्यालय को हरिद्वार सिविल जज जूनियर के आदेश पर मंगलवार को शिव कुमारी के पक्ष में खाली करा लिया गया। कार्यालय को लेकर लंबे समय से न्यायालय में वाद चल रहा था।
पिछले दिनों हाईकोर्ट ने मामले में काबिज कांग्रेस को प्रतिमाह निश्चित किराया अदा करने के निर्देश दिए थे। अदा न करने पर न्यायालय ने वादकारी शिव कुमारी के पक्ष में कार्यालय खाली कराने के आदेश के बाद आज कार्यालय खाली करा लिया गया। कार्यालय खाली होने से कांग्रेस की राजनीति भी गरमाई हुई है।
आजादी से पूर्व यह कार्यालय कांग्रेस के पास है। कांग्रेस के तत्कालीन नेताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की कई रणनीतियां बनाई गयी। आजादी के अनेक आंदोलन कार्यालय के बाहर से शुरू हुए थे।