सुमित तिवारी, ब्यूरो
हरिद्वार। लालढांग क्षेत्र में जल भराव के साथ अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर सुधार कराने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
लालढांग न्याय पंचायत के गैंडीखाता बस अड्डे पर कांग्रेस के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुरजीत सिंह लहरी ने ग्रामीणों के साथ उत्तराखंड सरकार के ख़िलाफ लगातार क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगाकर सांकेतिक धरना दिया। जिसमें प्रमुख मांगे बरसात के कारण लगातार पूरे क्षेत्र में आपदा के तहत जल भराव की समस्या बन जाती है। जिससे पिछले कुछ सालों से लगातार हर बरसात में यह स्थानीय निवासी गैंडीखाता खादरी, दूधलादयालवाला, नौरंगबाद, गुज्जर बस्ती, लहाड़पुर आदि गांव इसकी चपेट में आते है। जिसमें सरकार तुरंत निर्देशित करे। ज़िला प्रसाशन मौक़े का निरक्षण कर एनएचईआई विभाग को दिशा निर्देश करे, ताकि पानी का बहाव गांवों में जाने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि पानी उपलबध कराने के नाम पर जल अमृत योजना के तहत पूरे क्षेत्र में सड़के खोदकर डाल दी गईं, सालों बाद आज तक एक बूंद पानी किसी के घर तक नहीं पहुंचा। जिसमें करोड़ों के घोटाले की आशंका है। इस पूरे मामले में धामी सरकार इस पर स्पष्टीकरण दें। इस मौके पर विजेंद्र सैनी, संदीप लहरी, करम खैरा, बलराज ग्रेवाल, गगनदीप, प्रशांत सैनी, दीपक सैनी, बाबू खटाना, अकरम चेची, हनीफ़ चौहान, कपिल सैनी, दीपक पंवार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!