पिथौरागढ़, आपदा के दौरान मुनस्यारी के ग्राम बजेता की निर्माणाधीन सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसके चलते यहां निवासरत 100 से अधिक परिवार जान हथेली पर रखकर आवागमन करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रसाशन से कई बार इस समस्या का समाधान करने का अनुरोध कर चुकें है। उसके बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
विकासखंड मुनस्यारी के गांव बजेता की निर्माणधीन सड़क कई महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को आवाजाही करने में बडी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व एक बुजुर्ग महिला बीमार हो गयी थी, जिससे ग्रामीणों ने डोली की सहायता से मुख्य नाचनी मोटरमार्ग तक पहुचाया। स्कूली बच्चे जान हथेली पर रखकर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं। खाद्यान्य एवम रासन लाने हेतु ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की ओर से कई बार विभाग को सड़क खोलने का अनुरोध किया गया था, जबकि यहां पर पैदल मार्ग भी चलने के लिए सुनिश्चित नहीं है, परंतु इस पर कोई ध्यान प्रशासन द्वारा नहीं लिया गया है सड़क एवं पैदल मार्ग न होने के कारण ग्रामीण लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
साथ ही बता दें, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को जल्द से जल्दी मकान बनाने हेतु अंतिम डेडलाइन तय की गई है ,लेकिन इन परिस्थितियों में कोई लाभार्थी कैसे मकान को बन पाएगा, यह एक कठिन विषय है। ग्रामीण कई बार प्रसाशन से रोड खोलने की मांग कर चुके हैं।
यह सड़क एनपीसीसी के तहत नाचनी- बजेता मोटर मार्ग 15 किलोमीटर तक स्वीकृत है। विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह सड़क का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है।यह सड़क 2019 से निर्माणाधीन है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान करें। ताकि आम जनमानस को आवाजाही हेतु परेशानी का सामना न करना पड़े।