देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैट माइनर्स को सम्मानित किया। इस दौरान सभी को 50-50 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सिलक्यारा में बचाव अभियान के अंतिम चरण में जब मशीनों से उम्मीदें ख़त्म हो रही थी उस प्रतिकूल समय में रैट
माइनर्स ने अपनी पूरी प्रतिबद्धता एवं अथक परिश्रम से बचाव अभियान को सफल बनाने में अत्यंत सराहनीय योगदान देने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए सिलक्यारा टनल बचाव अभियान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने वाले सभी रैट माइनर्स का आभार व्यक्त किया।