हरिद्वार। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में जीत होने पर खुशी में कार्यकर्ताओं ने विधायक मदन कौशिक ने मिठाई खिलाई और आतीबाजी कर जश्न मनाया।
भूपतवाला में तीन राज्यों पर भाजपा की जीत को लेकर जश्न मना रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को जनता ने सदैव सराहा है। उन्होंने सदैव सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य किया हैं।
मध्यप्रदेश में सुशासन और विकास कार्याे की जीत हुई है। विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यों के बलबूते छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिथक तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की।
इस अवसर पर हरिद्वार के उत्तर क्षेत्र के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मंजीत शर्मा, मुन्नू भाई, दिवोम यादव, शिवम यादव, राजेंद्र तोमर, टीटू भाई, बंटी भाई, सुरेश असावरा, अमन शर्मा, राजू भाई, मोहन तोमर, सुनील शर्मा, अनिरुद्ध भाटी, सुनील सेठी , मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर किशन बजाज, विक्की आडवाणी, विदित शर्मा, आकाश भाटी, चंद्रकांत पांडे, मुकेश पूरी, विकल राठी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।