विकासनगर, नदी किनारे आवंटित पट्टा को लेकर उत्तराखंड और हिमाचल के खनन व्यवसायी में जमकर चलीं लात घुसे चले। यह मामला भीमावाला नावघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के पास हिमाचल के सीमा का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, विकास नगर में लीज पट्टा से ट्रैक्टर-ट्राली वाले रेत बजरी के भरकर ले जा रहे थे। तभी कुछ लोग वहा आते हैं, और यहा से खनन सामग्री ले जाने के लिए मना करने लगते है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों आपस में झगड़ा हो जाता है। विकासनगर के लोगों ने आरोप लगाया कि हिमाचल के खनन व्यवसायियों ने उनके ऊपर बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी दी और हवा में फायर भी झोंका है। विकास नगर के खनन व्यवसाय ने इसकी शिकायत कोतवाली विकास नगर में दर्ज कराई।

वहीं जब इस संबंध में हिमाचल के खनन व्यवसाय से पूछा गया तो उनका कहना था हम लोग अपने खनन पट्टे पर खनन चोरी को रोकने के लिए बैठे थे, तभी कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर हमारे लीज पट्टे से खनन उठा रहे थे। हमारे द्वारा उन्हें मना करने पर वह लोग आग बबूला हो गए और हमारे साथ हाथपाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने हमारे गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया। हमने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली विकास नगर को दी। जिसके बाद विकास नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को शांत किया। जिसकी शिकायत हमारे ओर से कोतवाली में कर दी गयी है। फिलहाल दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!