उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक दिन में सात तस्करों को मय शराब के पकड़कर जेल भेजने का काम किया है। धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण निम्न है। —
1— अनुज पुत्र मुकेश कुमार निवासी गली नंबर 5 अंबेडकर नगर ज्वालापुर फाटक कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार से 30 पव्वे देसी शराब मार्का माल्टा।
2 — मनोज पुत्र किशन लाल निवासी-लालतारा पुल गुरुद्वारे के पास कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 26 वर्ष से 44 पव्वे देसी शराब मार्का माल्टा।
3— अखिलेश पुत्र सुरेश निवासी- ग्राम दुगड्डा थाना फारदहम जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष हाल पता -ललित पाटिल का मकान बीएसएनल वाली गली पुरुषार्थी मार्केट कोतवाली नगर हरिद्वार से 40 पव्वे अंग्रेजी शराब।
4— शंकर पुत्र जयदेव निवासी-जय मां गंगा भोजनालय खड़खड़ी हरिद्वार उम्र 22 वर्ष से 28 पव्वे देसी शराब मार्का माल्टा।
5 — छोटू पुत्र हरिओम वर्मा निवासी -झुग्गी झोपड़ी चंडीघाट माजरा हरिद्वार से 24 पव्वे देसी शराब।
6— अंकुर कुमार पुत्र रामपाल निवासी- हिमालयन कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून, उम्र 28 वर्ष से 40 पव्वे देशी शराब।
7 — कुलदीप भारती पुत्र स्वर्गीय लटूरी निवासी नर्सिंग निकेतन भूपतवाला हरिद्वार से 27 पववे देसी शराब बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!