-बेटीया हमारा अभिमान है, बेटियां हमारा स्वाभिमान है, बेटियों से ही हमारी पहचान है : डॉ. दिनेश कुमार

-नशे का विरोध महिलाओं के स्तर पर किया जाना आवश्यक है तभी घरों से नशा दूर होगा

उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो 

हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” एवं “नशा मुक्ति अभियान” के तहत महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें महाविद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वर्तमान परिदृश्य में दोनों ज्वलंत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होना अति आवश्यक है जिस पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार शुक्ल द्वारा विस्तार से बताया गया। प्राचार्य ने कहा “बेटीया हमारा अभिमान है, बेटियां हमारा स्वाभिमान है, बेटियों से ही हमारी पहचान है। समाज में बेटियों को समान अधिकार मिले और सशक्त बनाने के लिए सर्व समाज का योगदान हो। “सुकन्या समृद्धि योजना” जैसी योजनाओं का लाभ कन्याओं तक पहुंचे और इसके माध्यम से वे सशक्त हो पाए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर युवराज ने बताया सुकन्या समृद्धि योजना एक छोटी बचत योजना है। केन्द्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं का बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है ,जो भविष्य में बालिकाओं के होने वाले खर्च जैसे पढ़ाई , उच्च शिक्षा व विवाह आदि में काम आएगा। यह खाता किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक में न्यूनतम 250 से अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक की धनराशि में खोला जा सकता है। साथ ही डॉक्टर प्रीतम कुमारी ने नशा मुक्ति के लिए छात्र छात्राओं को बताया कि नशे का विरोध महिलाओं के स्तर पर किया जाना आवश्यक है तभी घरों से नशा दूर होगा और इससे बेटियां सुरक्षित रह पाएंगी। डॉ. अजय उनियाल द्वारा सभी छात्रों को संबोधित करते हुए हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. भगवती प्रसाद पुरोहित ने भी विस्तार से अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ शाकुंज राजपूत, डॉ. रूबी मंमगाई, डॉ. अर्चना वालिया, डॉ. आराधना सक्सेना, डॉ स्मिता बसेरा, डॉ. प्रियंका परमार, डॉ.निविन्ध्य, शर्मा, डॉ प्रमिला विश्वास आदि प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

The post राजकीय महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति अभियान संगोष्ठी का आयोजन appeared first on News1ki4.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!