उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। ट्रेवल्स व्यापारी के साथ काम करने वाले एक युवक पर कुछ युवकों ने धारधार हथियारों से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस ग्रुप में पहले भी मारपीट हो चुकी है और दोनों पक्षों की ओर से नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
पिछले महीने चंडी चौक के पास एक गुट ने दूसरे गुट के एक युवक को सरेआम पीटा। मामले में पीड़ित पक्ष नितिन कुमार पुत्र सुजीत कुमार निवासी रेलवे कॉलोनी ज्वालापुर ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की। नितिन कुमार ने बताया कि हरिओम पांडेय बस सर्विस पर सवारी पकड़ने का काम करता है। वह प्रतिदिन की भांति एक जून को भी यात्रियों को पकड़ने का काम कर रहा था कि कुछ युवक आए, जिनके हाथ में लाठी, डंडे, सरिया और अवैध हथियार थे, उन्होंने उसे वहां से हटने को कहा। लेकिन जब नितिन ने उनकी बात नहीं मानी तो उस पर हमला कर दिया। उसे मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। मारपीट करते समय उसे अधमरा कर छोड़ गए। नगर कोतवाली पुलिस ने नितिन की तहरीर पर धारा 147, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में पुलिस जांच कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
मारपीट करने वालों में बिल्केश्वर, ब्रह्मचारी, जगजीतपुर आदि क्षेत्रों के निवासी हेमंत चंचल, कन्हैया झा, सत्यम झा, आशु चंचल, राहुल चंचल, जाकेश गिरि, पवन अरोड़ा, धर्मेंद्र कश्यप, अं​कित, मनीष, हिमांशु राजपूत उर्फ सोनू जग्गी ने मारपीट कर दी। इसमें हिमांशु राजपूत बेहद शातिर है। सत्यम झा और कन्हैया व्यापारी पर गोली चला चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!