हमारे संवाददाता
हरिद्वार। पूर्व विधायक संजय गुप्ता के जन्मदिन पर वृहद स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में दो ब्लडबैंक की टीमों ने करीब 300 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया। शिविर में पहुंचे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने रक्तदान शिविर को अह्म बताते हुए कहा कि यह जीवन देने का सबसे पुण्य काम है। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि जन्मदिन पर जनहित के कार्य करते हुए उसे यादगार बनाएं।
मंगलवार को कनखल स्थित कपिल वाटिका में भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में शहर की तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारंभ करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के साथ महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज, महामंडलेश्वर प्रबोधानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज आदि ने आशीर्वाद देते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संजय गुप्ता हमेशा जनहितों के कार्यों को कर रहे हैं, उनके समाज के गणमान्य लोगों को प्रेरणा लेकर असहायों के लिए कार्य करना चाहिए। शिविर में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह पुण्य कार्य है। रक्तदान ऐसा दान किया है जोकि जीवनदान देने का काम करता है। उन्होंने संजय गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण, रक्तदान शिविर के साथ जरूरतमंदों के सेवा के कार्यों की सराहना की। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज के समय में समाजसेवा के लिए समय निकालना बड़ा ही पुण्य का काम है और इसे पूर्व विधायक संजय गुप्ता बखूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री आशु चौधरी ने किया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, पूर्व चेयरमैन राजीव शर्मा, महामंत्री चेतन यादव, जिला पंचायत सदस्य मनीष चौधरी, अंकित कश्यप, बृजमोहन पोखरियाल, संजय सरदार, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, देवेंद्र चौधरी, पृथ्वी राणा, सतीश, मुस्तफा, असलम, गुरजेंट, प्रधान जसवीर, लेखराज, अनुराग चौधरी, अंकित चौहान, सतविंदर सिंह, ब्लॉक प्रमुख धमेंद्र प्रधान, किरण सिंह, आकाश चौधरी, युधिष्ठिर वालिया, रविकांत मलिक, सुमित भाटी, विवेक शर्मा, मनीष चौहान, कमरूद्दीन, संदीप चौधरी, ओमकार जैन, आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!