उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
उत्तरकाशी। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी ने अपना 18 वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। जिले के सभी पूर्व सैनिकों ने सबसे पहले सुबह के आठ बजे से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को जूस और फल वितरण कर दिन की शुरुआत की। नौ बजे भगवान काशी विश्वनाथ के मंदिर में पूजा और हवन कर सभी की सुख और समृद्धि की कामना की।
विश्वनास पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने नगर के आराध्य देव भगवान कंडार, देवता शक्ति माता मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ध्वज फहराया। सभी मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद सभी पूर्व सैनिक ज्ञानसु में स्थित शोर्य स्थल में पहुंचे। शहीदों को रीत और फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पौधारोपण किया। इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व सैनिक सम्मेलन हुआ। जिसमें जिले के एक मात्र वीरता पदक शोर्य चक्र विजेता पूर्व नायक खेमराज सिंह को शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान तथा एनसीसी कैडेट्स और गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के बच्चों को भी सम्मानित किया। सम्मेलन का समापन गढ़वाली गीत के साथ किया गया। सैनिक सम्मेलन की समाप्ति के पश्चात सभी सम्मानित सदस्यों ने एक दुसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर समिति के संरक्षक मेजर आरएस जमनाल, अध्यक्ष सूबेदार मेजर बीरेंद्र नेगी, तेजमल साह, धीरज मनी नौटियाल, चन्द्र मोहन, इन्द्र दत्त भट्ट, मीडिया प्रभारी गोपेश्वर भट्ट, केशर चंद रमोला, जया नंद जोशी, जगत पंवार, शंभू पंवार, जगमोहन पश्चिमी, कल्याण सिंह इत्यादि भारी संख्या में पूर्व सैनिकों ने समारोह की शोभा बढ़ायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!