हमारे देहरादून संवाददाता : दिनांक 13 दिसंबर 2022

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बड़ा ऐलान किया है। शिक्षा महानिदेशक ने यह ऐलान उन शिक्षकों के लिए किया है जो अवकाश के दिन या अतिरिक्त कक्षा बोर्ड परीक्षार्थियों की कक्षाएं लेने के लिए लगाएंगे।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि जो शिक्षक अवकाश के दिन कक्षाएं संचालित करेंगे या अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करेंगे, उन्हें मानदेय के साथ प्रशस्तिप्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, साथ ही वह खुद ऐसे शिक्षकों को फोन कर हौसला अफजाई भी करेंगे।

शिक्षा महानिदेशक तिवारी का कहना है। कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और इसी के तहत शिक्षकों के लिए यह ऐलान किया गया है ताकि सभी शिक्षक इससे प्रोत्साहित हों और उनका हौसला अफजाई भी हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!