केदारनाथ : सीएम व उनकी पत्नी ने विधिवत बाबा केदारनाथ की पूजा की। जिसके बाद सीएम ने यहां हो रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। सीएम का यह दौरा पीएम मोदी के संभावित दौरे से पहले यहां चल रहे कार्यों और अन्य व्यवस्थाओं के निरिक्षण हेतु बताया जा रहा है।
वहीं आज सीएम धामी ने आज अपने आवास से एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा रथ को हरी झंडी दिखाई। इसके बारें में सीएम ने बताया कि इस ट्रॉमा रथ के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों और अन्य स्कूलों में जाकर आम लोगों को इस चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है और यहां प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर राज्य के लोगों को परेशान करती रहती है। और ट्रामा रथ जैसी पहल यहां ले लोगों के लिए बहुत कारगर साबित होंगी। एम्स ऋषिकेश के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि 11 से 17 अक्टूबर तक ट्रॉमा सप्ताह के तहत यह रथ राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अन्य विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं तथा आम जनता को चिकित्सा के प्रति तत्कालिक सहायता और आवश्यक इलाज की जानकारी देगा।