जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल की ओर से चलाए गए सफाई अभियान में प्लास्टिक एवं अन्य कचरा एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण किया गया। सफाई अभियान में जुटे स्वयंसेवियों ने स्थानीय लोगों को पर्यावरण प्रदूषण के बारे में जागरूक करते हुए इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि आसपास का वातावरण शुद्ध होगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे। इससे अच्छे विचार पनपते हैं और लोग तरक्की की ओर अग्रसर होते हैं।
नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के द्वारा भोनाबागी(चम्बा) में स्वछता अभियान के चलाया गया। जिसके तहत भोनाबागी कस्बे और उसके समीप के जंगल जहां पर स्थानीय एवं अन्य लोगों का कचरे का डंपिंग जोन है, से लगभग 250 किलोग्राम प्लास्टिक एवं अन्य कचरा इक्कठा किया गया। नगर पालिका चम्बा के साथ मिलकर कचरे का निस्तारण किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को खुली जगह में कचरा न फैलाने को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य सफाई अभियान है, इससे लेकर अनेकों जागरूक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। लोगों में सफाई के प्रति रूझान बढ़ा है, लेकिन कुछ लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं, यदि लोग सचेत नहीं हुए तो प्रदूषण से उन्हें भयंकर बीमारियों से जूझना पड़ेगा।
नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल ने कहा कि व्यक्ति को अपने आसपास सफाई करनी चाहिए। यदि खाली जगह हो तो वहां पर पौधे लगाकर आंगन को हरा भरा रखना चाहिए। इससे शुद्ध हवा मिलेगी और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
इस मौके पर लक्ष्मण साजवान(वन विभाग) एवं नेहरू युवा केंद्र से स्वाति मल, रितिका डोभाल, रीना, मोहन रावत, सुरज जोशी, अंकित आदि ने सहयोग किया।