दो दिवसीय चैम्पियनशिप में 300 खिलाड़ी करेंगे शिरकत
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार की पावन भूमि पर आर्यावर्त खेल संघ उत्तराखंड एवं आर्यावर्त खेल महासंघ भारत के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 6th ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान के नामीं स्कूलों के खिलाड़ी शिरकत करने आ रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक रोहित केसले ने बताया कि भारत सेवाश्रम संघ आश्रम देवपुरा, हरिद्वार में दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को दो दिवसीय 6th ऑल इंडिया इन्विटेशनल जिम्नास्टिक एवं ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें यूपी के गायत्री पब्लिक स्कूल (आगरा), मदर टेरेसा मेमोरियल पब्लिक स्कूल (सहारनपुर), एमएस पब्लिक स्कूल (शामली), दून हिल पब्लिक स्कूल (देवबंद), मेपल्स अकादमी (देवबंद) आरएजीएस परिवार (मुजफ्फरनगर) के खिलाड़ी आ रहें हैं। वहीं राजस्थान से सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर), स्टार जिम्नास्टिक्स अकादमी (चंडीगढ़) शिमला जिम्नास्टिक्स अकादमी (हिप्र) के साथ उत्तराखंड के होली एंजेल स्कूल रेशम माजरी (देहरादून), सेंट जार्जेस कालेज (मसूरी), देवभूमि जिम्नास्टिक्स अकादमी (हरिद्वार) के लगभग 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आकाश कुसुम बछेती, निदेशक, होली एंजल ग्रुप आफ स्कूल ऋषिकेश, हरिद्वार, रेशम माजरी देहरादून, प्रतियोगिता निदेशक अरविंद सिंह फ्रेंड, चिनार पब्लिक स्कूल अलवर, राजस्थान, तकनीकी समिति के प्रमुख निदेशक अरूण त्रिपाठी, सेंट जार्जेस, कालेज मसूरी एवं जितेन्द्र भाटिया, अध्यक्ष आर्यावर्त खेल महासंघ भारत मौजूद रहेंगे।