भैंस वंशीय मांस के साथ 02 अभियुक्त दबोचे, कटान के उपकरण भी बरामद
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार / कलियर। कस्बा पिरान कलियर में विगत पशुओं के क्रूरतापूर्ण कटान के सम्बन्ध में मिली शिकायत पर दिनांक 27.09.23 को गठित टीम वर्दी व सादे वस्त्रों में कस्बा पिरान कलियर ग्राम वार्ड नंबर एक इमाम साहब रोड कलियर पर पहुंची तो अभियुक्त अपने घर के परिसर में रंगे हाथों पकड़े गये। पुलिस टीम ने मौके से 150 किलो भैंस वंशीय मांस बरामद कर उसे नष्ट किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0स0 375/23 धारा 3/11/ठ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।