हमारे संवाददाता दिनांक 28 सितंबर 2023
भैंस वंशीय मांस के साथ 02 अभियुक्त दबोचे, कटान के उपकरण भी बरामद
पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार / कलियर। कस्बा पिरान कलियर में विगत पशुओं के क्रूरतापूर्ण कटान के सम्बन्ध में मिली शिकायत पर दिनांक 27.09.23 को गठित टीम वर्दी व सादे वस्त्रों में कस्बा पिरान कलियर ग्राम वार्ड नंबर एक इमाम साहब रोड कलियर पर पहुंची तो अभियुक्त अपने घर के परिसर में रंगे हाथों पकड़े गये। पुलिस टीम ने मौके से 150 किलो भैंस वंशीय मांस बरामद कर उसे नष्ट किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना कलियर पर मु0अ0स0 375/23 धारा 3/11/ठ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामद भैंस वंशीय मांस- 150 किलो
विवरण अभियुक्त
1. इस्लाम कुरेशी पुत्र शरीफ कुरेशी निवासी इमाम साहब रोड कलियर
2.समीर पुत्र स्व0 वहीद निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम*
1. थाना अध्यक्ष जहांगीर अली
2. उपनिरीक्षक अश्वनी बलूनी
3. हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान
4- कांस्टेबल प्रकाश मनराल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!