हरिद्वार। हरिद्वार तहसील का रजिस्ट्रार कानूनगो रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया है। उस पर कानूनी प्रक्रिया जारी है। रिश्वत लेने वाले रजिस्ट्रार कानूनगो का नाम राजेश मारवाह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दाखिल खारिज करने के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी। हालांकि तहसील में रिश्वत लेकर काम करने का यह कोई नया कारनामा नहीं हैं, लेखपाल आदि बिना लेनदेन के रिपोर्ट लगाने को तैयार नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनके उच्च अधिकारी भी इन सभी मामलों में लिप्त है। पिछले महीने एक लेखपाल की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुई थी उसे अधिकारियों ने ले देकर रफा दफा कर दिया है।
किसी पीड़ित की शिकायत पर देहरादून की विजिलेंस टीम ने छापेमारी करते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। मामले की सूचना मिलते ही तहसील परिसर के समस्त अधिवक्ता, लेखाकार, अधिकारी, कर्मचारी एकत्रित है।