संवाददाता हरिद्वार दिनांक 14 अक्टूबर 2022

हरिद्वार। सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पैसे वापस मांगने पर आरोपी युवक ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली। पीडि़त की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हरिद्वार ग्रीन्स निवासी अभिषेक शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहाकि कुछ समय पूर्व उसकी पहचान प्रदीप उनियाल पुत्र मायाराम उनियाल निवासी पशुलोक ऋषिकेश से हुई।

प्रदीप ने उसे देहरादून स्थित सचिवालय में अधिकारियों से उसके संबंध अच्छे होने की बात कही। प्रदीप ने कहाकि फिलहाल सचिवालय में नौकरी निकली हुई हैं। जिसके लिए उसे कुछ पैसे खर्च करने होंगे। अभिषेक नौकरी के चक्कर में प्रदीप की बातों में आ गया और उसने नौकरी लगवाने की एवज में एक लाख साठ हजार रुपये प्रदीप को दे दिए।

पैसे देने के एक साल बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो अभिषेक ने प्रदीप पर अपने पैसे वापस करने का दवाब बनाया। पहले तो प्रदीप बहाने बनाता रहा, लेकिन बाद में उसने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया। जब अभिषेक ने पैसा वापस करने के लिए अधिक दवाब बनाया तो प्रदीप उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!