जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा नेताओं ने जश्ने ईद मिलादुन्नवी के जुलूस का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश में सभी को सर्वधर्म का सम्मान करना चाहिए, इससे भाईचारा बढ़ता है। सभी लोगों को एक दूसरे धर्म में आस्था रखनी चाहिए। इसे वोटों और राजनीति से दूर रखना चाहिए।
मंगलवार को ज्वालापुर में ईद मिलादुन्नवी का जुलूस निकाला गया। जुलूस पीर साहब अब्दुल वहीद कादरी साबरी का ज्वालापुर में स्वागत किया। स्वागत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग और रेल मंत्रालय के सदस्य मनोज गौतम ने कहा कि देश में सभी धर्म के लोग मिल जुलकर रहते है और सभी धर्मों का सम्मान करते है। हरिद्वार में मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ यात्रियों का सहयोग भी करते है और स्वागत भी। उन्होंने कहा कि सभी को मिल जुलकर देश हित में कार्य करना चाहिए।
इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश गौतम, प्रधान गुलाम साबिर, अरशद, सुहैल, इरफान, गुलफाम, विलियम, तालिब ख्वाजा, गफार सल्मानी, मुख्यार शमसैर, सरफराज सलमानी, नसीम सलमानी, शाहनवाज सलमानी, नसीर सलमानी आदि शामिल हुए।