अवैध खनन एवं भंडारण में लिप्त स्टोन क्रशर पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अवैध खनन और अनुमति कम की और ज्यादा भंडारण करने वालों पर जिला प्रशासन ने दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई की। टीम ने शिव शक्ति और पाल क्रशर को सील करते हुए 50 लाख का जुर्माना लगाया। अवैध खनन वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। दो दिन में 6 स्टोन क्रशरों पर कार्रवाई कर यह संदेश दे दिया है।
जनपद में अवैध खनन को लेकर प्रशासन और खनन विभागों की कार्रवाई सख्ती में बदल चुकी है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद के तहसील हरिद्वार अंतर्गत, कटारपुर और बिशनपुर क्षेत्रों से लगातार आ रही अवैध खनन/भंडारण की शिकायतों के क्रम में कड़ी कार्रवाई कराई। गत कई दिवसों से क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलने के कारण उप जिलाधिकारी हरिद्वार, नायब तहसीलदार एवम भूवैज्ञानिक/ खनन अधिकारी द्वारा तहसील के उक्त क्षेत्रो में करेस्रो का निरीक्षण किया।
निरिक्षण के दौरान 02 करेस्रो क्रमसः शिवशक्ति एवम पाल क्रशर को अवैध खनन/ भंडारण करने एवम अनिमियता पाए जाने पर अग्रिम आदेशो तक सीज कर दिया गया है, दोनों क्रशर पर लगभग 50 लाख तक जुर्माने की अर्थ दंड बसूली की संस्तुति भी की गई।
इससे एक दिन पूर्व ही राजस्व एवं खनन विभाग की छापेमारी में तहसील भगवानपुर के 04 क्रशर पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई कार्रवाई की गई थी ओर 02 क्रशर को सीज भी किया गया था।
जनपद में लगातार अवैध खनन/ परिवहन कि शिकायतों पर प्रशासन के सख्त रवैये से एक ओर खनन माफिया सख्ते में है वही अवैध खनन के कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है।
जनपद में अवैध खनन/ परिबहन/ भंडारण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा समस्त राजस्व/खनन एवम वन, पुलिस सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए है। जिलाधिकारी का कहना है कि अवैध खनन/ भंडारण में लिप्त किसी भी खननकर्ता को नहीं बक्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!