वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताते हुए ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, ग्राम प्रधान सुनीता रावत एवं ग्रामवासी

हरिद्वार। निर्विरोध चुनी गई बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी और ग्राम पंचायत टिहरी विकास नगर की ग्राम प्रधान सुनीता रावत के साथ क्षेत्र के निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र में अब 7 महीने से रूके हुए विकास कार्य शुरू हो सकेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी से विकास की उम्मीद जताते हुए क्षेत्रीय निवासियों की समस्याओं से प्रमुखता से उठाकर उनका निवारण करने के लिए कहा।
रविवार को वेद मंदिर आश्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुख के साथ क्षेत्रीय निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताने पहुंचे। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि ग्रामीणों ने जो विश्वास जताकर उन्हें जन प्रतिनिधि बनाया है, उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बरकरार रखेंगे। जिला पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम सदस्य सभी अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यों को बोर्ड बैठक में रखेंगे, जिन पर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।
ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र निवासियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निवारण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
इस मौके पर विजय रावत, ग्राम पंचायत सदस्य दीपक सिंह रावत, उर्मिला देवी, संतोषी देवी, विनीता देवी, सुमती मिश्रा, बालम नेगी, बलवंत पंवार, पूरन राणा, डा विजेंद्र चमोली, शरत पुरसोड़ा, आशा देवी, मीनाक्षी देवी, हरीश रावत, सुरेंद्र राणा, जयपाल रावत, रवि नौटियाल, महेंद्र, अरविंद कुमार, अंकित चौहान अंबूवाला आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!