जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रयास से हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी की डीपीआर तैयार हो गई है। डीपीआर 14 करोड़ की है। स्वामी यतीश्वरानंद का प्रयास है कि सीएचसी परिसर में ट्रामा सेंटर भी बने, ताकि दुर्घटना ग्रस्त और गंभीर बीमारी के मरीजों का इलाज हो सके। इसी के साथ बहादरपुर भट्ट ग्राम में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चयनित हो गई है। कॉलेज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है। शीघ्र ही सीएचसी और डिग्री कॉलेज के कार्यों का शिलान्यास हो जाएगा।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर गंभीर हैं। उनके प्रयास से ग्राम श्यामपुर में सीएचसी बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सीएचसी के लिए 14 करोड़ रूपये की डीपीआर तैयार हो गई है। डीपीआर तैयार होने से उम्मीद जगने लगी है कि जल्द ही सीएचसी का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के निवासियों को इलाज के लिए हरिद्वार आने की जरूरत नहीं होगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि नजीबाबाद हाईवे पर दुर्घटना हो जाती है या जंगली जानवरों की चपेट में आने से भी लोग घायल हो जाते हैं। गंभीर घायलों को हायर सेंटर तक ले जाने में देरी हो जाती है, इसलिए प्रयास है कि सीएचसी के साथ—साथ ट्रामा सेंटर भी तैयार हो जाए, ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव देने के लिए आदेश दिए हैं।
बहादरपुर जट्ट में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चयनित
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बहादरपुर जट्ट में डिग्री कॉलेज निर्माण के लिए घोषणा की थी। स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि डिग्री कॉलेज के लिए भूमि चयनित करने का काम पूरा हो गया है। जल्द ही कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार हो जाएगी। डीपीआर तैयार होते ही शासन से बजट जारी हो जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही क्षेत्र के छात्र—छात्राओं को उच्च शिक्षा मिलनी शुरू हो जाएगी।