हमारे संवाददाता दिनांक 21 जनवरी 2023
एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179N हरिद्वार के द्वारा अपने यूथ डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत एलायंस साइंस क्विज का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता रहा है ।
इसी क्रम में इस वर्ष 2022-23 में भी एलायंस साइंस क्विज का आयोजन किया गया जिसमें डिस्टिक हरिद्वार के अंतर्गत , हरिद्वार, बहादराबाद और रुड़की क्षेत्र के 16 स्कूलों के 3500 छात्रों ने भाग लिया।
प्रमुख स्कूल डीपीएस, डीएवी, एसएम पब्लिक स्कूल, उदद्धेश्वर पब्लिक स्कूल, जमदग्नि पब्लिक स्कूल, KV1, विजडम ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर आदि प्रमुख रहे ।
इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण 4 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन आयोजित किया गया था ।और अंतिम चरण दिनांक 20 जनवरी 2023 को फिजिकल फॉर्म में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया ।
जूनियर ग्रुप में 16 टीमों ने तथा सीनियर ग्रुप में 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी रुड़की के प्रोफ़ेसर एली डॉ रजत अग्रवाल तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया।
जूनियर ग्रुप में शिव डेल पब्लिक स्कूल के छात्रो ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया, डीपीएस दौलतपुर के छात्र तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर ग्रुप में इस प्रतियोगिता में डीएवी सेंटरी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम स्थान पर, डीपीएस दौलतपुर के छात्र द्वितीय स्थान पर और डीपीएस रानीपुर के छात्र तृतीय स्थान पर रहे ।
प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका मुख्य सलाहकार एली अरुण दादू , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली कुलभूषण सक्सेना , वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर -1 एली श्रीराम गुप्ता वॉइस डिस्टिक गवर्नर -2 एली सुखपाल सिंह राणा, सचिव एली डॉ संजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष एली अश्वनी मित्तल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । पूर्वअंतरराष्ट्रीय सचिव एडवोकेट एली राजकुमार चौहान ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और सफलता का आशीर्वाद दिया।
भविष्य में भी एलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 179N हरिद्वार इस प्रकार के आयोजन करता रहेगा ।