जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फोर यूनिटी एवं पुष्पांजलि’ कार्यक्रम आयोजित कराते हुए उनके ऐतिहासिक कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री बने होते तो देश के विकास के लिए आज जूझना नहीं पड़ता। देश विकसित देशों में होता, लेकिन कुछ लोगों में स्वार्थहित में देश की जनता का शोषण किया।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा रानीपुर विधानसभा ने मंडल अध्यक्ष अभिनव चौहान, बिंदर पाल, मण्डल अध्यक्ष अमरीश शर्मा, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फोर यूनिटी एवं पुष्पांजलि’ कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हरजीत सिंह, प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली रहे। विधायक आदेश चौहान ने युवा मोर्चा की सराहना करते हुए उन्हें सफल कार्यक्रम की बधाई दी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया।
प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने युवाओं को एकजुट होकर देश के विकास में योगदान देने का आग्रह किया।
अभिनव चौहान ने सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और राष्ट्र में सब एकता एवं प्रेम बना कर रहे इसके लिए निवेदन किया। अभिनव चौहान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का हर तरह से विकास हो रहा है। कोरोना जैसी विकराल स्थिति में देश को विकास की पटरी पर लाने का काम हुआ। लेकिन कुछ लोग विकास में बाधा डालने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं, जोकि कभी भी कामयाब नहीं होंगे।
इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण चौहान, जिला महामंत्री विदित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार, मंडल महामंत्री हिमांशु वर्मा, चेतन चौहान, शिवम श्रोतिया, विपिन चौहान, अमित चौहान, नीरज प्रधान, प्रिन्स लोहट, अलोक चौहान, रधेयश्याम पाल, चमन चौहान, संगीत चौहान, सचिन शर्मा, कमल तनेजा, निशांत देव, उज्ज्वल, रोहन आदि शामिल हुए।