IPL 2019 के 39वें मैच में रविवार को इस सीजन का सबसे रोमांचक मैच देखने को मिला, जिसमें विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंडर्स बैंगलोर ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स को 1 रन से हरा दिया था. चेन्नई सुपरकिंग्स बेशक ये मैच हार गई हो, लेकिन उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. महेंद्र सिंह धोनी IPL में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. धोनी ने रविवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ 48 गेंदों पर 84 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. इस धुंआधार बल्लेबाजी के दौरान ही महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 200वां छक्का भी लगाया था.