प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर के अधिवक्ता भरत सिंह एवं अन्य समर्थक।

हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर के अधिवक्ता हाईकोर्ट के अधिवक्ता भरत सिंह ने उनपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर गलत मंसूबे से कुछ लोग षंडयंत्र रचकर उन्हें बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब संबंधित महिला आरोपों को निराधार बताकर सुरेश राठौर को अपना पिता समान गुरू बता चुकी है तो फिर क्यों हंगामा किया जा रहा है। वहीं, सुरेश राठौर ने एसएसपी से ​मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई, जिस पर एसएसपी ने उन्हें पूरा भरोसा दिया।
सोमवार को प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता भरत सिंह ने कहा कि उक्त महिला पूरे आरोपों पर कोर्ट में अपना शपथ पत्र प्रस्तुत कर चुकी है। पुलिस भी एफआईआर लगा चुकी है। महिला उक्त प्रकरण में महिला कोई कार्रवाई नहीं चाहती। वह स्वयं बता चुकी है कि किसी के दवाब में उसने आरोप लगाए थे। लेकिन कुछ लोग चुनाव के समय में पुराने प्रकरण को बेवजह तूल दिलवाने में लगे हुए है। इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया सीबीआई की जांच कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव को लिखित में देकर सीबीआई की जांच के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में केवल विधायक की छवि को बदनाम पर कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए काम कुछ लोगों से मिलकर षड़यंत्र रच रहे हैं। उनकी लो​कप्रियता के चलते हुए राष्ट्रीय पार्टी ने दोबारा से प्रत्याशी बनाया है तो उन्हें चुनाव में ​पिछाड़ने के​ लिए दूसरी पार्टियों से मिलकर बदनाम कर रहे हैं, जोकि बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री नितिन चौहान ने कहा कि विधायक सुरेश राठौर ने घाड़ क्षेत्र में सड़कें बनवाकर गांवों को जोड़ने का काम किया। शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पेयजल योजना धरातल पर उतरवाई। ​शिक्षा और चिकित्सा के लिए काम करावाएं। सिंचाई के लिए नहर स्वीकृत कराई, जोकि जल्द बननी शुरू हो जाएगी। इसी के साथ युवाओं एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार की सुविधाएं करवाई। किसानों के लिए उपकरणों के साथ उवर्रक समय पर उपलब्ध करवाने के लिए काम किया। क्षेत्र में किसी प्रकार की सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!