जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित किया है। उपचुनाव के लिए 11 मई को नामांकन होगा और मतदान 31 मई को होगा। मतगणना 3 जून को होगी।
भाजपा ने उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया हैं, लेकिन कांग्रेस समेत अन्य किसी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने पर संयोजक मंडल ने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पुष्कर सिंह धामी को भारी मतों से जीताने के लिए जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है।