उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल के तहत 415 खोए मोबाइल ढूंढकर उनके स्वामियों को लौटाए है। मोबाइल मिलने पर सभी ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का आभार जताते हुए मोबाइल हाथ में लेकर कप्तान के साथ फोटो खिंचवाई। हरिद्वार पुलिस पिछले 19 माह के भीतर लगभग 3 करोड़ रुपये कीमत के 1672 खोए मोबाइलों को बरामद कर चुकी है।


हरिद्वार पुलिस ने “ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल” चलाया हुआ है। जिसके तहत साइबर सेल की एक विशेष यूनिट द्वारा लोगों के खोए हुए मोबाइलों को ढूंढने के लिए दिन-रात मेहनत की जाती है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोए मोबाइल फोनों की ढूंढ खोज हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर विगत पांच माह से जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल” के तहत साइबर सेल टीम द्वारा करीब 7600000 (76 लाख) रुपए से अधिक के 415 मोबाइल फोन्स को सकुशल ढूंढने में सफलता हासिल की गई है। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में एसएसपी द्वारा अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक-एक कर सभी मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल सौंपे गये। जिनमें से कुछ फोन विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं/यात्रियों के व कुछ मोबाइल स्थानीय निवासियों के हैं। मोबाइल पाकर सभी के चेहरों की खुशियां देखने लायक थीं और हैं।


हरिद्वार पुलिस की साइबर टीम द्वारा विगत लगभग 19 माह के भीतर अबतक करीब 3 करोड़ रुपये कीमत के 1672 खोए मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा जा चुका है। जिनमें मुख्य आरक्षी विवेक यादव का महत्वपूर्ण योगदान है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी-खुशी कप्तान समेत जनपद पुलिस अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाई गई। कईयों ने इस दौरान कप्तान के साथ सेल्फी भी ली।
बरामद किए गए फोन का विवरण —
Oneplus– 15
Vivo———-96
Infinix——-16
Realme—-60
Mi————07
Itel———- 08
Honour— 04
iQoo———05
Lava——– 04
Techno—- 12
Nokia- ——08
Samsung- 39
Oppo——– 96
Redmi- —–45
कुल — 415
साइबर पुलिस टीम —
साइबर टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली, कांस्टेबल विवेक यादव, शक्ति सिंह गुसांई, योगेश कैन्थौला, अरुण कुमार, नीरज रावत का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!