उत्तराखंड प्रहरी, ब्यूरो
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज सैणराथी में शिक्षकों के अभाव में अभिभावकों ने आमरण अनशन शुरू करते हुए चेतावनी दी कि जब त​क सरकार शिक्षक नियुक्त नहीं देती, उनका अनशन जारी रहेगा।
ग्राम पंचायत किमखेत बेडुमहर, सैणराथी के निवासी
राजकीय इंटर कॉलेज सैणराथी में पिछले कई साालों से विज्ञान वर्ग के शिक्षक नहीं हैं, ऐसे में बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती है। जबकि इंटर कॉलेज में साइंस वर्ग की मान्यता है, लेकिन शिक्षक नियुक्त नहीं है। विद्यार्थियों का पठन पाठन सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहले कई बार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित समय की घोषणा कर दी थी, लेकिन बार—बार केवल आश्वासन दिए जाने से परेशान अभिभावकों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। निर्धारित समयानुसार सभी गांव वासी इस आमरण अनशन को अपना समर्थन दे रहे हैं। जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, नौजवान सभी वर्ग के लोग सम्मलित हैं। आमरण अनशन में अभी आठ लोग बैठे हुए हैं। इस मौके पर त्रिलोक सिंह पुत्र गुमान सिंह, इंद्र सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, शेर सिंह पुत्र केशर सिंह, कुंवर राम पुत्र बची राम, लक्ष्मण सिंह पुत्र प्रेम सिंह, प्रहलाद राम पुत्र गोपाल राम, विजय राम पुत्र बची राम, जगदीश सिंह पुत्र दलीप सिंह आदि शामिल है। एक सूत्री मांग के लिए इन सबका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आमरण अनशन जारी रहेगा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि सैणराथी नरेंद्र सिंह, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि सैणराथी इंद्र सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, चंचल सिंह, कमला देवी, रेखा देवी, गीता देवी, कमला देवी, हरुली देवी, लछिमा देवी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!