उत्तरकाशी, मंगलवार का दिन सुरंग में फसें 41 श्रमिकों के लिए खास रहा है। 16 दिन तक सुरंग के अंदर फसें श्रमिक आखिरकार 17वें दिन बाहर आ गये है। इतने दिनों तक सुरंग में फंसे होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी और डटकर उन परिस्थियिों का सामना किया। कई बार अड़चन आने के बाद भी आखिरकार रिस्क्यू कार्य में लगी एजेंसियों को सफलता मिल गयी।
उत्तरकाशी सिलक्यारा में दिपावली के दिन 41 श्रमिक सुरंग के अंदर मलबा आने से वही फंस गये थे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिस्क्यू कार्य शुरू किया गया। इस रिस्क्यू आपेरशन को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार नेे पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस रिस्क्यू आपरेशन की पल-पल की जानकारी वह मौजूद अधिकारियों और बचाव कार्याे में लगी एजेंसियों से लेते रहे। मुख्यमंत्री धामी स्वयं भी कई बार वहां का दौर कर बचाव कार्याे का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र के कई मंत्री और अधिकारी यहां स्वयं मौजूद रहे। यही नही श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए देश-विदेश के विशेषज्ञों को भी यहां बुलाया गया। देश-विदेश की उच्च तकनिक मशीनों को मंगवाया गया। ताकि बचाव कार्य मे किसी भी प्रकार की रूकावट न आयें, और सभी श्रमिकों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकाला जा सकें। इस दौरान मुख्यमंत्री से लेकर बचाव कार्य में लगे विशेषज्ञ तक भगवान की शरण में जाकर श्रमिकों के सकुशल निकलने की प्रार्थना की।
रिस्क्यू आपरेशन के दौरान बचाव कार्य में लगी एजेंसियों को कई बार दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुरंग में ड्रिलिंग के दौरान कई बार मशीन खराब हुई। जिसके बाद मॅन्युअल ड्रिलिंग किया गया। जिससे रेट माइनर्स की टीम ने अंजाम दिया। आखिर 17वें दिन दोपहर को जाकर राहत और बचाव कार्य में लगी एजेंसियों को सफलता मिली। पाइप आर-पार होने के बाद सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के खुशी का ठिकाना नही रहा। उसके बाद एनडीआरएफ के जवान पाइप के रास्ते श्रमिकों तक पहुंचे और उन्हें एक-एक कर बाहर निकाल गया। बाहर निकलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री और बचाव कार्य में लगे अधिकारियों एवं सभी एजेंसियों को आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों को फूल-माला पहनाकर उन्हें गले लगा लिया और उनके हिम्मत की सहराना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह विकट परिस्थित में 17 दिनों तक सुरंग के अंदर फसें होने के बाद भी आप सभी हिम्मत के साथ इस मुसीबत का सामना किया, इसके लिए आप सभी बधाई पात्र है। वही, मुख्यमंत्री धामी ने श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने पर बाबा बौखनाग देवता का आभार व्यक्त किया।
वही, श्रमिकों के बाहर निकलने की खबर सुने के बाद वहां मौजूद परिजनों की खुशी का ठिकाना नही रहा। वे लोग सभी को आभार व्यक्त करते नजर आये। अपनों को देखकर परिजनों की आंखें नम हो गयी। क्योकि जिस पल का कई दिनों से इंतजार कर रहे थे, अखिरकार वो दिन आज आया गया और सभी सकुशल बाहर निकल आये। इस दौरान सुरंग के बाहर जैसे ही श्रमिकों के बाहर निकलाने की सूचना मिलते ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। वही लोगों ने पटाखें फोड़कर खुशी का इजहार किया। और बाबा बौखनाग देवता का आभार व्यक्त किया।