उत्तरकाशी, सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने का बचाव अभियान आज रात तक पूरा होने की संभावना है। बचाव दल ने सिल्कयारा सुरंग के अंदर 45 मीटर से ज्यादा गहराई तक पाइप को धकेल दिया है और माना जा रहा है कि फंसे हुए मजदूर आज रात तक बाहर आ सकते हैं।
वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं और बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं। वे यहां मातली में ही रात्रि प्रवास करेंगे। फिर जिस समय भी मजदूर बाहर आएंगे सीएम उनके वहीं मिलेंगे।