उत्तरकाशीः सिलक्यारा आज 9वें दिन सुरंग में छह इंच का एक अतरिक्त पाइप डाला गया। जिससे आवश्यक वस्तुओं को भेजा जा सकें। वह अब आर-पार हो गया है। इसकी कुल लंबाई 57 मीटर है। इस पाइप से मजदूरों को खाद्य सामग्री भेजी जाएगी। पहले लगाया गया पाइप छोटा होने की वजह से उन्हें केवल ड्राईफ्रूट और मुरमुरहे ही भेजे जा रहे थे। अब उन्हें अन्य खाने की वस्तुएं भी भेजी जा सकेंगी। अभी तक पाइप की मोटाई कम होने की वजह से बहुत कम मात्रा में भोजन टनल के अंदर भेजा जा रहा था। लेक्नि इस पाइप के टनल में फंसे श्रमिकों को अधिक मात्रा खाद्य सामग्री भेजी जा सकती है।
श्रमिकों को निकालने में ली जा रही रोबोटों की मदद
टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए अब रोबोट की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आज डीआरडीओ की एक टीम रोबोटिक्स मशीन के साथ सिलक्यारा पहुंची। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर काम करना काम भी शुरू कर दिया है। डीआरडी की रोबोटिक्स टीम ने सिलक्यारा टनल के अंदर 20 किलो और 50 किलो वजनी 2 रोबोट भेजे है।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी ली अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और उनका मनोबल बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया।