रूड़की, उत्तराखंड रोडवेज की बस से ईंटों से भरी ट्रैक्टर -ट्रॉली की भिडंत होने से दो मजदूरों सहित ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गयें हे। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस और स्थानीय निवासियों ने घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल में भिजवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मंगलवार की सुबह उत्तराखंड रोडवेज की बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रह थी। वही लंढोरा की ओर से ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर -ट्रॉली रूड़की की तरफ से आ रही थी। ट्रैक्टर जैसे ही ढंडेरा में पहुंचा तो सामने की ओर से आ रही हरिद्वार डिपी की रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी।
टक्कर और लोगों के चीखने चिलाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस और 108 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय निवासियों की मदद से घायल हुए लोगों को उपचार के लिए रूड़की सिविल अस्पताल भेजा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक और उसमें सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। वही बस में सवार या़ित्रयों को हल्की चोटें आई है। हादसे में घायल हुए चालक और दोनों मजदूर नगला इमरती गांव के बताए जा रहे है।