हरिद्वार, जिला अस्पताल में बच्चें के उपचार के लिए आई महिला के बैग में रखे पर्स पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। पर्स चोरी का पता उससे टेस्ट के पैसे जाम करने के दौरान लगा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कोतवाली मेें जाकर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को जिला अस्पताल हरिद्वार में चोर नेे चिकित्सक की ओपीडी की लाइन में खड़ी महिला के बैग से पर्स ले उड़ा। जिसकी जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में हड़कप मच गया।
पीड़िता महिला पर्स चोरी होने की शिकायत नगर कोतवाली दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह बच्चे के उपचार के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल आई थी। जब वह डॉक्टर के कमरे के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी।
इसी दौरान शायद किसी ने उसके बैग मे रखा पर्स चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी उसको तब लगी, जब डॉक्टर ने बच्चे के खून टेस्ट के लिए लिखां। जब वह खून टेस्ट के पॅसे जमा कराने के लिए कैश काउंडर पर पहुंची, तो उसके बैग से पर्स गायब था।
पर्स में पांच हजार रूपये, आधार कार्ड,फोटो समेत अन्य सामान मौजूद था। पर्स चोरी होने की जानकारी उसने वहां मौजूद मरीजो की दी। पीड़िता ने बताया कि लोगों के कहने पर उसने कोतवाली नगर पहुंचकर पर्स चोरी हो जाने की शिकायत की।